Ravichandran Ashwin bored of chess, gets hilarious challenge from Chahal & Tania | वनइंडिया

2019-12-29 397

Ravichandran Ashwin bored of chess, gets hilarious challenge from Chahal & Tania. Indian spinner Yuzvendra Chahal who is known to enjoy a spot of social media fun challenged Ashwin to a chess match after the latter got bored playing with the computer. Ashwin who took a break from Tamil Nadu’s Ranji Trophy match shared a post on Twitter of him playing chess on the computer. In his tweet Ashwin wrote that playing chess on the computer is easy and asked for help to make the game challenging.

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवर की क्रिकेट में लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहें हैं...अश्विन एक समय क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रहें हैं..लेकिन कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के भारतीय टीम में आने के बाद अश्विन वनडे और टी20 टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहें हैं...श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर भी अश्विन को टीम का हिस्सा नहीं रखा गया है...इसी बीच अश्विन ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव दिख रहें हैं...उन्होंने का अपने ट्विटर अकाउंट से लैपटॉप की फोटो डाली जिसमें शतरंज का मुकाबला वे जीत चुके हैं...अश्विन ने कैप्शन में लिखा- कंप्यूटर के साथ शतरंज खेलना काफी आसान है और इससे मुझे नींद आ रही है...क्या कोई इस खेल को मेरे लिए थोड़ा मुश्किल बना सकता है...

#RavichandranAshwin #YuzvendraChahal #TaniaSachdev #Chess